नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर भारत में सोमवार सुबह घने कोहरे की वजह से 41 रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं जबकि तीन रद्द कर दी गई हैं। उत्तर रेलवे अधिकारी के मुताबिक, नौ रेलगाड़ियों के समय में फेरबदल किया गया है।
जिन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है, उनमें नई दिल्ली-हैदराबाद टी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और आनंद विहार-गरीब रथ एक्सप्रेस हैं।इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अधिकारी के मुताबिक, कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली छह अंतर्राष्ट्रीय और सात घरेलू उड़ान सेवाएं देरी से चल रही हैं।--आईएएनएस
|
Comments: