इस्तांबुल, 9 जनवरी (आईएएनएस)| भारी बर्फबारी और खराब मौसम की वजह से तुर्की की एयरलाइन कंपनी तुर्की एयरलाइंस ने 633 घरेलू और एवं अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवाएं रद्द कर दी हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ये उड़ान सेवाएं सोमवार को भी रद्द रह सकती हैं।
उड़ानों के रद्द होने से इस्तांबुल जाने वाले 10,000 यात्रियों को वापस होटल की ओर लौटना पड़ा।तुर्की एयरलाइंस के सीईओ बिलाइ एक्सी ने ट्वीट कर बताया कि लगभग 5,000 लोग देश से रवाना नहीं हो सके और इन्हें अस्थाई तौर पर अन्य स्थानों पर रूकना पड़ा।स्थानीय मीडिया के मुताबिक, तुर्की एयरलाइंस ने दिसंबर में दो दिनों के दौरान लगभग 200 उड़ान सेवाएं रद्द की जिनमें अधिकतर घरेलू उड़ान सेवाएं थी।--आईएएनएस
|
Comments: