लॉस एंजेलिस, 9 जनवरी (आईएएनएस)| हास्य कलाकार और टॉक शो के मेजबान जिमी फैलन ने 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म 'ला ला लैंड' से प्रेरित एक म्यूजिकल प्रस्तुति दी। फैलन इस शो की मेजबानी कर रहे हैं।
इस विशेष प्रस्तुति में रेड कार्पेट पर खड़ी लिमोजिन नजर आ रही हैं और एक-एक कर नामांकित सितारें दिखाई देते हैं।इसमें किट हैरिंगटन अचानक गहरी नींद से जाग जाती हैं, 'स्ट्रेंजर थिंग्स' की बच्ची ट्रक के पीछे बंधी दिखाई देती है। फैलन और जस्टिन टिंबरलेक सितारों के बीच उड़ते दिखाई देते हैं, ठीक उसी तरह जिस तरह फिल्म में अभिनेता रेयान गोसलिंग और एमा स्टोन ने प्रस्तुति दी थी।गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस का कैलिफोर्निया के बेवरली हिल्स में हो रहा है।--आईएएनएस
|
Comments: