लॉस एंजेलिस, 9 जनवरी (आईएएनएस)| हास्य कलाकार एवं टॉक शो के मेजबान जिमी फैलन ने 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के दौरान देश के नवननिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चुटकी ली। फैलन ने पुरस्कारों के नामांकन उम्मीदवारों की बात करते हुए ट्रंप की तुलना 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के सर्वाधिक घृणास्पद किरदार से की।
फैलन ने कहा, "गेम्स ऑफ थ्रोन्स में बहुत सारे चौंकाने वाले प्लॉट हैं। बहुत सारे लोग सोचते हैं कि यदि किंग जॉफ्री जिंदा होते तो क्या होता। आप 12 दिनों में खुद ही देख लेंगे।"गौरतलब है कि ट्रंप 20 जनवरी यानी 12 दिनों बाद राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं।फैलन ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस की ओर से कथित हैंकिंग के विवाद पर भी चुटकी ली।--आईएएनएस
|
Comments: