लॉस एंजेलिस, 9 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता-फिल्म निर्माता बेन एफ्लेक का कहना है कि वह अपने और अलग हुईं पत्नी जेनिफर गार्नर के बच्चों को अभिनय के लिए प्रेरित नहीं करेंगे। वेबसाइट 'पीपुल्स डॉट कॉम' के मुताबिक, 44 वर्षीय ऑस्कर विजेता ने 'एक्स्ट्रा' शो पर हुए एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "मैं उन्हें 18 की आयु तक इसके लिए अनुमति नहीं दूंगा।"
उन्होंने कहा, "जब वह 18 के हो जाएंगे, इसके बाद वे जो चाहें करें।"अभिनेत्री जेनफिर गार्नर से अलगाव के बाद भी एफ्लेक के उनके साथ अच्छे संबध हैं। वह बेटियों वायलट (10), सेराफिना (7) और चार साल के बेटे सैमुएल के पिता हैं।उनका कहना है कि जब वह 24 वर्ष के थे तो, उनके लिए बहुत पेचीदा समय था और अब उनके तीन बच्चे हैं। उनका कहना है कि उनके लिए अब सबकुछ बेहतर है।--आईएएनएस
|
Comments: