लखनऊ, 8 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर-इलाहबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना में पांच लोग घायल भी हुए हैं।
इस घटना से आक्रोशित भीड़ ने चक्का जाम कर दिया है। मृतक नजदीकी गांव के बताए जा रहे हैं।पुलिस के मुताबिक, जिगना थाना के पास रेलवे ओवर ब्रिज है। यहीं पर एक चाय की दुकान है। सुबह नजदीकी गांव के कुछ लोग चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे और कुछ लोग मैजिक पर फूल लाद रहे थे। इसी समय मिर्जापुर की ओर से तेज रफ्तार से इलाहबाद की ओर जा रही स्कॉर्पियो ने सड़क की पटरी पर बायीं ओर जाकर सभी को रौंद दिया। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में घायल हुए 6 लोगों को अलग-अलग स्थानों पर उपचार के लिए भेजा गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने चालक को गिरफतार कर लिया है।--आईएएनएस
|
Comments: