लखनऊ, 8 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर हो बर्फबारी और राजस्थान में चक्रवाती स्थिति उत्पन्न होने की वजह से अभी और बूंदबांदी हो सकती है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार राजस्थान और पंजाब में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से उप्र के तराई इलाकों में बूंदबांदी की स्थिति बनी है। आने वाले दो दिनों तक मौसम में किसी तरह के खास बदलाव की उम्मीद नहीं है। धूप निकलने की भी सम्भावना कम ही है। दिन में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ का न्यूनतम तापमान सोमवार को 9.0 डिग्री सेलिसयस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री, कानपुर का 11.0 डिग्री, गोरखपुर का 9.2 डिग्री, आगरा का 7.4 डिग्री और इलाहाबाद का 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।--आईएएनएस
|
Comments: