लॉस एंजेलिस, 9 जनवरी (आईएएनएस)| ऑस्कर विजेता फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से महशूर हुए भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल का कहना है कि विदेशी फिल्मों में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर उन्हें गर्व है।
देव ने 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर भारत में शूट की गई अपनी फिल्म 'लायन' से जुड़े अनुभव साझा किए।उन्होंने कहा, "मुझे अपने देश का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हुए बेहद गर्व हो रहा है। यह एक शानदार अनभुव रहा।"'लायन' में देव के अलावा हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन और भारतीय कलाकार प्रियंका बोस, दीप्ति नवल, तनिश्ठा चटर्जी और नवाजुद्दीन सिद्धिकी भी हैं।देव ने अपनी सह-अभिनेत्री किडमैन की प्रशंसा करते हुए कहा, "वह बेहद मित्रवत हैं। हमने केवल आठ महीने तैयारियां कीं और लगातार काम किया।"कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में स्थित द बेवर्ली हिल्टन में आयोजित समारोह की मेजबानी जिमी फैलन कर रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: