लॉस एंजेलिस, 9 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल ने 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में आठ वर्षीय सनी पवार के साथ फिल्म 'लॉयन' की झलक पेश की। दोनों ही अभिनेता काले रंग के सूट में फब रहे थे। तालियों की तेज गड़गड़ाहट के साथ उनका अभिनंदन किया गया।
देव ने मंच से फिल्म के बारे में बात की जबकि सनी दर्शकदीर्घा में बैठकर हौसलाअफजाई करते हुए कह रहे थे, "यह हमारी फिल्म लॉयन है।"'लॉयन' गोल्डन ग्लोब में बेस्ट मोशन पिक्चर्स-ड्रामा, मोशन पिक्चर्स में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता और मोशन पिक्चर्स में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री इन तीन श्रेणियों में नामांकित हुई है।फिल्म में सनी ने सारू के बचपन जबकि देव पटेल ने इसके युवावस्था का किरदार निभाया है।सनी का चुनाव 8,000 बच्चों में से किया गया।यह फिल्म भारत में 24 फरवरी को रिलीज हो रही है। इसकी शूटिंग कोलकाता और आस्ट्रेलिया में की गई।--आईएएनएस
|
Comments: