ग्रेटर नोएडा, 9 जनवरी (आईएएनएस)| इंडिया यामाहा मोटर ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल में मैस्कट 'जिप्पी' का तीसरा जन्मदिन मनाया। बच्चों को सुरक्षित एवं जिम्मेदार राइडिंग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए यामाहा ने 2014 में अपनी तरह के पहले बाल सुरक्षा कार्यक्रम को लांच किया था। बच्चों को प्रोग्राम के प्रति आकर्षित करने और उन्हें प्रोग्राम के साथ जोड़ने के लिए जिप्पी को पेश किया गया था। कंपनी ने कहा कि 2014 के बाद से यामाहा बाल सुरक्षा कार्यक्रम भारत के 575 जिलों में फैल चुका है।
इस अवसर पर यामाहा मोटर इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) रॉय कुरियन ने कहा, "दुनिया भर में सड़क सुरक्षा एवं सुरक्षित राइडिंग के बारे में जागरूकता बढ़ाने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर सुरक्षा मैस्कट 'जिप्पी' को पेश किया गया। बच्चों के लिए विभिन्न पाठ्येत्तर गतिविधियों के माध्यम से यामाहा का जिप्पी बेहद रोचक तरीके से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जरूरी संदेश देता है। जिप्पी के तीसरे जन्मदिन के मौके पर नकदरहित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लोगों को इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग की आदतें अपनाने का भी संदेश दिया जाएगा। जिप्पी बच्चों को इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग की आदतों के लिए प्रोत्साहित करेगा ताकि भविष्य में उन्हें नकदरहित अर्थव्यवस्था के लिए तैयार किया जा सके।"इस मौके पर इंडियन आइडल जूनियर विजेता अनन्या नन्दा तथा मिस सुपरनेशनल 2014 आशा भट्ट ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों के साथ बातचीत की।-- आईएएनएस
|
Comments: