नेपेडा, 9 जनवरी (आईएएनएस)| म्यांमार ने सोमवार को कहा कि मलेशिया में हाल में उसके नागरिकों पर हुए हमलों की वह जांच कर रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सेरदांग के एलेकॉल स्वीचगियर फैक्ट्री से काम कर लौटते वक्त म्यांमार के 15 मजदूरों पर पांच नकाबपोश हमलावरों ने हमला कर दिया था।
चार मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि घायल तीन लोगों में से एक की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई।आव्रजन व जनसंख्या मंत्रालय के स्थायी सचिव यू मायो ऑन्ग ने कहा कि फैक्ट्री से म्यांमार के सात मजदूरों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता यू जॉ ते ने कहा कि इस घटना के प्रतिक्रिया स्वरूप म्यांमार के अधिकारियों ने मजदूरों को म्यांमार भेजना बंद कर दिया है। उन्होंने अवैध मजदूरों से अपनी सुरक्षा के लिए दूतावास से संपर्क करने को कहा है।फैक्ट्री में म्यांमार के 30 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें 15 अवैध थे।--आईएएनएस
|
Comments: