इस्लामाबाद, 9 जनवरी (आईएएनएस)| बलूचिस्तान के गदानी जहाज तोड़ने के यार्ड में खड़े एक जहाज में आग लगने से 5 लोगों की सोमवार को मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक बचावकर्मी अभी भी तीन लोगों की तलाश में जुटे हैं, जबकि श्रमिक संघ के अध्यक्ष ने आठ लोगों के लापता होने का दावा किया है।बीते साल नवंबर में यार्ड में कार्य के दौरान एक बेकार ऑयल टैंकर में हुए श्रृखंलाबद्ध विस्फोट में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 58 घायल हो गए थे।गदानी दुनिया के सबसे बड़े जहाज तोड़ने के केंद्रों में से एक है। इसमें करीब 15000 मजदूर कार्यरत हैं और 20 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिला है।गदानी में एहतिहाती उपायों की कमी के कारण आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं। यहां श्रमिक जूतों, चमड़े के दस्ताने, सुरक्षा हेलमेट और आग बुझाने के उपकरण आदि से वंचित है।--आईएएनएस
|
Comments: