नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| ऑनलाइन कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर ने सोमवार को 'उबरपीच 2016' के विजेताओं की घोषणा कर दी। उबरपीच 2016 सबसे बेहतरीन स्टार्टअप की खोज के लिए एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता थी। विजेता कंपनी ई-कॉमर्स स्टार्टअप 'सीकशेरपा', कृषि कंपनी 'लर्नएग्री' तथा हेल्थ स्टार्टअप 'एंबी' हैं।
उबर इन कंपनियों में 50,000 डॉलर का निवेश करेगी और शीर्ष कार्यकारियों से मार्गदर्शन देने के लिए उन्हें सैन फ्रांसिस्को बुलाएगी।उबर इंडिया के अध्यक्ष अमित जैन ने एक बयान में कहा, "सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी के शीर्ष प्रतिनिधि उनसे मिलने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते और उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेंगे।"सीकशेरपा स्थानीय लोगों के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके जरिये अनोखे अनुभवों को यात्रियों को बेचना है।लीनएग्री का उद्देश्य कृषि उत्पाद को बढ़ाने के लिए सॉल्यूशंस मुहैया कराना है।वहीं, एंबी अस्पताल व निजी एंबुलेंसों का एक नेटवर्क है, जो उपयोगकर्ताओं को सबसे नजदीक में स्थित एंबुलेंस मुहैया कराता है।--आईएएनएस
|
Comments: