बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के भौतिक विज्ञानी झाओ झोंगशियान और औषधि वैज्ञानिक तु यूयू को सोमवार को विज्ञान और तकनीकी नवाचार में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चीन के शीर्ष विज्ञान पुरस्कार से नवाजा गया।
झाओ अतिचालकता (सुपरकंडक्टिविटी) के एक प्रमुख वैज्ञानिक हैं, जबकि तु मलेरिया का इलाज करने के लिए आर्टीमिसिनिन की खोज के लिए फिजियोलॉजी व चिकित्सा के क्षेत्र में 2015 का नोबेल पुरस्कार जीत चुकी हैं।इस जोड़ी को प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों और अनुसंधान उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक वार्षिक समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रत्येक विजेताओं को 50 लाख युआन (7,22,000 डॉलर) की राशि से सम्मानित किया गया।इन विजेताओं को स्टेट काउंसिल द्वारा चुना गया था।--आईएएनएस
|
Comments: