अहमदाबाद, 9 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर (पीजीटीआई) क्वालीफाइंग टूर्नामेंट 10 से 20 जनवरी के बीच केंसविले गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेला जाएगा। यह क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी कई चरणों में होगा। क्वालीफाइंग से पहले दो चरणों में प्री क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जाएंगे- प्री-क्वालीफाइंग-1 और प्री क्वालीफाइंग-2। दोनों ही प्री क्वालिफाइंग चरण 36 होल के होंगे।
प्री-क्वालीफाइंग-1 के मुकाबले 10-11 जनवरी को खेले जाएंगे, जबकि प्री-क्वालीफाइंग-2 के मुकाबले 13-14 जनवरी को होंगे।पहले प्री-क्वालीफाइंग में कुल 117 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें शीर्ष पर रहने वाले 37 खिलाड़ियों और उनके साथ संयुक्त स्थान पाने वाले खिलाड़ी फाइनल क्वालिफाइंग राउंड में प्रवेश कर जाएंगे।इसी तरह प्री-क्वालीफाइंग-2 में 115 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें से शीर्ष पर रहने वाले 36 खिलाड़ी और उनके साथ संयुक्त स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ी अगले दौर में पहुंचेंगे।फाइनल क्वालिफाइंग चरण में प्रवेश करने वाले खिलाड़ी 17 से 20 जनवरी के बीच प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस चरण में कुल 120 गोल्फर होंगे।शुरुआती दो चरणों में शीर्ष-80 में रहने वाले और उनके साथ संयुक्त स्थान पाने वाले खिलाड़ी ही अगले दौर में प्रवेश करेंगे। अंतत: फाइनल क्वालिफाइंग चरण के चार राउंड की समाप्ति के बाद शीर्ष-39 में जगह बनाने वाले और संयुक्त स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पीजीटीआई के 2017 सत्र में खेलने की मान्यता मिलेगी।फाइनल क्वालिफाइंग चरण के विजेताओं के लिए पांच लाख रुपये की इनामी राशि रखी गई है।--आईएएनएस
|
Comments: