सेंट पीटर्सबर्ग (रूस), 9 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय अंडर-17 फुटबाल टीम को वालेंटिन ग्रानाटकिन मेमोरियल कप के ग्रुप मुकाबले में एक रूस के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। रूस ने भारतीय टीम को 8-0 के बड़े अंतर से हराया।
हार का अंतर इससे भी ज्यादा हो सकता था अगर रूस ने रविवार को हुए इस मैच में मध्यांतर से पहले मिली पेनाल्टी न गंवाई होती।अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा जारी बयान के अनुसार मेजबान टीम मध्यांतर तक ही 5-0 से बढ़त ले चुकी थी।रूस ने मैच में शुरू से अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी और दूसरे मिनट में ही गोल करते हुए भारत पर बढ़त हासिल कर ली थी।10 मिनट बाद रूस ने एक और गोल दागा। तीसरा गोल 21वें मिनट में आया। चार मिनट बाद रूस ने चौथा गोल भी दाग दिया।रूस की टीम यहीं नहीं रूकी और 31वें मिनट में उसने पांचवां गोल कर दिया।पहले हाफ में मजबूत बढ़त के बाद दूसरे हाफ में रूस की टीम ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और तीन गोल और दागे। दूसरे हाफ में आते ही उसने अपना छठा गोल दागा। 67वें मिनट में रूस ने अपने स्कोर की संख्या सात कर ली। अंतिम गोल मैच खत्म होने से कुछ देर पहले आया।भारत अपने अगले मैच में मंगलवार को बेलारूस से भिड़ेगा।--आईएएनएस
|
Comments: