छोड़े गए उपग्रहों में एक जेएल-1 और क्यूबसैट उपग्रह (एक्सवाई-एस1 और कैटन-1) शामिल हैं।
चीनी रॉकेट ने तीनों उपग्रहों के साथ गांसू स्थित जिउकुआन प्रक्षेपण केंद्र से दोपहर करीब 12.11 बजे (बीजिंग समयनुसार) उड़ान भरी।चीन ने अपने क्वाझोऊ-1 रॉकेट रॉकेट में ही अनुकूलन क्षमता में सुधार कर इस नए रॉकेट केजेड-1 ए को विकसित किया है।ठोस ईंधन से चलने वाला यह रॉकेट उच्च विश्वसनीयता के साथ कम लागत वाला है जो 300 किलोग्राम से कम वजन वाले उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षाओं में स्थापित करने के लिए डिजाइन किया गया है।चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन के अधीन रॉकेट प्रौद्योगिकी पर काम करने वाली एक कंपनी ने इस पूरे अभियान को अंजाम दिया।--आईएएनएस
|
Comments: