इंदौर, 9 जनवरी (आईएएनएस)| मौजूदा चैम्पियन मुंबई मंगलवार को होल्कर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में गुजरात के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। मुंबई की नजर अपने 42वें रणजी ट्रॉफी खिताब को हासिल करने पर होगी।
मुंबई की टीम 45 बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना चुकी है और 41 बार खिताब जीतने में कामयाब रही है।मुंबई अंतिम बार 1990-91 में हरियाणा से फाइनल में हारी थी। वह इस बार भी खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।गुजरात की टीम ने 1950-51 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। उसकी कोशिश अपना पहला खिताब जीतने की होगी।गुजरात की टीम इस मैच में मुंबई को कड़ी टक्कर दे सकती है। उसने इस पूरे सत्र में खेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है।पिछले सत्र में पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली गुजरात ऐसे ही प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी।भारतीय टेस्ट टीम में शामिल पार्थिव पटेल के नेतृत्व में गुजरात को अपनी सलामी जोड़ी प्रियंक पांचाल और समित गोहेल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।टीम के मध्यक्रम ने भी सलामी जोड़ी का बखूबी साथ दिया है। मनप्रीत जुनेजा और चिराग गांधी ने झारखंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में अपने बल्ले से अहम रोल निभाया था।लेकिन, गुजरात की गेंदबाजी अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के न होने से प्रभावित होगी। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम में चुने गए हैं। वह फाइनल मैच के लिए टीम के साथ नहीं होंगे।मुंबई की टीम में सभी की नजरें 17 वर्षीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर होंगी जिन्होंने सेमीफाइनल मैच में तमिलनाडु के खिलाफ पदार्पण किया था और शतक जड़ा था।पृथ्वी के अलावा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, आदित्य तारे और सिद्देश लाड पर मुंबई की बल्लेबाजी निर्भर करेगी।टीमें :मुंबई : आदित्य तारे (कप्तान-विकेटकीपर), अखिल हेरवाडकर, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अभिषेक नायर, सिद्देश लाड, तुषार देशपांडे, अक्षय गिराप, विजय गोहिल, शार्दुल ठाकुर, बलविंदर संधू, अरमान जाफर, जाट बिस्टा, निखिल पाटिल।गुजरात : पार्थिव पटेल (कप्तान), समित गोहेल, प्रियंक पांचाल, भार्गव मेराई, मनप्रीत जुनेजा, रुजुल भट्ट, चिराग गांधी, रुश कालारिया, आर.पी.सिंह, मेहुल पटेल, चिंतन गाजा, हार्दिक पटेल, घ्रुव रावल, करण पटेल।--आईएएनएस
|
Comments: