बीजिंग, 9 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन में जनवरी 2014 से नवंबर 2016 के बीच बौद्धिक संपदा अधिकार के उल्लंघन से संबंधित अपराधों के लिए करीब 13,400 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सुप्रीम पीपुल्स प्रॉक्यूरेटोरेट (एसपीपी) ने सोमवार को यह घोषणा की।एसपीपी ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा कि इसी अवधि के दौरान बौद्धिक संपदा अधिकार का उल्लंघन करने के लिए करीब 24,400 से अधिक लोगों पर मुकदमा चलाया गया।एसपीपी के अनुसार, चीन में बौद्धिक संपदा अधिकार के उल्लंघन के रूप में मुख्य रूप से ट्रेडमार्क उल्लंघन शामिल है, जिसके तहत 2015 में राष्ट्रव्यापी स्तर पर सभी बौद्धिक संपदा अधिकार अपराधों का 90 प्रतिशत से अधिक शामिल है।--आईएएनएस
|
Comments: