नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्ण सेवा यात्री वाहक विमानन कंपनी विस्तारा ने सोमवार को नई दिल्ली-पुणे मार्ग पर विमानों के फेरों की संख्या बढ़ाई है। एयरलाइंस ने संचालन के दो साल पूरा करने पर नई दिल्ली और पुणे के बीच एक अतिरिक्त उड़ान के शुभारंभ की घोषणा की।
पिछले एक साल से अधिक विस्तारा ने अपने बेड़े में चार नए विमान और अपने नेटवर्क में आठ नए स्थलों को जोड़ते हुए अपने साप्ताहिक फेरों में प्रतिशत 50 से अधिक की वृद्धि की है।पिछले दो साल में इस एयरलाइंस से 35 लाख से अधिक ग्राहकों ने यात्रा की है।वर्तमान में एयरलाइंस 13 एयरबस ए320एस विमानों के द्वारा समूचे भारत में 20 गंतव्यों से जुड़ा है और यह प्रति सप्ताह लोगों को 500 उड़ानों की सेवा उपलब्ध कराता है।--आईएएनएस
|
Comments: