मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)| अनुराग कश्यप, गौरी शिंदे और हंसल मेहता समेत बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियों ने 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में हॉलीवुड अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप के भाषण की सराहना की है।
स्ट्रीप ने अपने पुरस्कार ग्रहण भाषण में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा।स्ट्रीप को समारोह में सेसिल बी. डीमिले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।स्ट्रीप ने कहा, "हॉलीवुड में बाहरी लोगों और विदेशियों की भरमार है और अगर आप हम सभी को लात मारकर बाहर निकाल देंगे तो आपके पास फुटबॉल और मिस्क्सड मार्शल आर्ट्स के अतिरिक्त कुछ नहीं बचेगा।"फिल्मकार अनुराग कश्यप ने स्ट्रीप की सराहना करते हुए ट्वीट किया, "अपने फिल्म उद्योग में हमें मेरिल स्ट्रीप जैसा भाषण देने की जरूरत नहीं पड़ेगी..अगर हम उन लोगों के साथ खड़े होना शुरू हों जो असल में मुद्दों के लिए मुखर होते हैं।"फिल्मकार गौरी शिंदे ने कहा, "हमें उनकी फिल्में नहीं, उनकी हिम्मत की नकल करनी चाहिए। मेरिल स्ट्रीप असली हीरो, स्टार। गोल्डन ग्लोब्स।"नेहा धूपिया ने ट्वीट किया, "सभी क्वीन की सराहना करते हैं। जब मेरिल स्ट्रीप बोलती हैं..हॉलीवुड द फॉरनर्स द प्रेस और दुनिया मौन होकर सुनती है! गोल्डन ग्लोब्स।"संगीतकार विशाल डडलानी ने लिखा, "काश यहां भी किसी में इतनी गहराई से और खुलकर और स्पष्ट बोलने की हिम्मत होती। धन्यवाद, मेरिल स्ट्रीप।"अभिनेत्री दिया मिर्जा ने लिखा, "मेरिल स्ट्रीप को पसंद करने की और भी बड़ी वजह। कम ही लोगों में समानुभूति की भावना होती है।"--आईएएनएस
|
Comments: