चेन्नई, 9 जनवरी (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, राणा डग्गुबाती और तापसी पन्नू अभिनीत आगामी फिल्म 'गाजी' के हिंदी संस्करण के लिए आवाज दे सकते हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा, "निर्माता अमितजी से बात कर रहे हैं। कहानी के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों के लिए उनकी आवाज का इस्तेमाल किया जाएगा। उनकी सहमति मिलना अभी बाकी है।"
संकल्प रेड्डी निर्देशित फिल्म 1971 के युद्ध के दौरान भारत के पूर्वी समुद्र तट से दूर पाकिस्तान की पनडुब्बी पीएनएस गाजी के रहस्यमय तरीके से डूबने की कहानी है।फिल्म कुछ हद तक खुद संकल्प द्वारा लिखी गई किताब 'ब्लू फिश' पर आधारित है।फिल्म में राणा नौसेना के एक अधिकारी के रूप में और तापसी शरणार्थी की भूमिका में नजर आएंगी।फिल्म को तेलुगू में भी बनाया गया है। तेलुगू संस्करण में आवाज देने के लिए फिल्म निर्माता, जूनियर एनटीआर से बात करने पर विचार कर रहे हैं।--आईएएनएस
|
Comments: