नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह ने अकाली दल-भाजपा सरकार पर पंजाब के 'अभूतपूर्व कुप्रबंधन' का आरोप लगाते हुए सोमवार को मतदाताओं से राज्य में कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का आग्रह किया। मनमोहन सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए कांग्रेस मुख्यालय में कहा, "पंजाब में असीम क्षमता है, लेकिन पिछले 10 वर्षो में एसएडी-भाजपा सरकार के कुप्रबंधन के कारण इसका लाभ नहीं उठाया जा सका।"
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "अकाली-भाजपा सरकार के तहत राजकोषीय स्थिति का ऐसा कुप्रबंधन हुआ है जिसकी मिसाल मिलनी मुश्किल है।"मनमोहन सिंह ने कहा, "यह घोषणापत्र एक दूरदर्शी दस्तावेज है जो पंजाब के लोगों से पिछले 10 सालों में सरकार द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई का वादा करता है।"उन्होंने कहा, "इसमें कृषि, उत्पादन, सेवाओं और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में पंजाब की अपार क्षमता के मुद्दों को शामिल किया गया है।"मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे कैप्टन अमरिंदर सिंह को एक दूरदर्शी नेता बताया और कहा कि राज्य के विकास के लिए उनके नेतृत्व वाली सरकार जरूरी है।--आईएएनएस
|
Comments: