यह उज्बेकिस्तान का नागरिक बताया जा रहा है। हुर्रियत न्यूज के मुताबिक, हमलावर मध्य अनातोलियान प्रांत से 15 दिसंबर को इस्तांबुल आया था।
ताजा सूचना के मुताबिक, कोन्या में आईएस के सेल में उज्बेकी नागरिक भी शामिल हैं जो लॉजिस्टिक्स सहायता मुहैया कराते हैं।गौरतलब है कि इस्तांबुल के रेना नाइटक्लब में हमले के बाद हमलावर भाग खड़ा हुआ था। इस हमले में 39 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 65 घायल हुए थे।--आईएएनएस
|
|
Comments: