मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)| मकर संक्रांति के मौके पर फिल्म 'रईस' का नया गाना जारी किया जाएगा। 'रईस' का यह गाना इसी त्यौहार पर आधारित है। 'उड़ी उड़ी..' गाना शाहरुख खान का पहला गुजराती गाना है वह पहली बार किसी गुजराती गाने में नजर आएंगे, जिसे लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है क्योंकि मकर संक्रांति में आने में महज एक सप्ताह ही बाकी है। मकर संक्रांति 14 जनवरी को है।
शाहरुख खान को मकर संक्रांति पर समर्पित गाने 'उड़ी उड़ी..' में देखना दिलचस्प होगा। इस गाने को फिल्म मेकर्स ने खास संक्राति के मौके पर रिलीज करने की योजना बनाई है। इस गाने में मकर संक्राति में होने वाली पतंगबाजी दिखाई गई है। मकर संक्रांति के दिन में देशभर में पतंगबाजी की जाती है खासकर गुजरात की पंतगबाजी तो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है।--आईएएनएस
|
Comments: