लॉस एजेंलिस, 9 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटिश अभिनेता ह्यूज लॉरी ने 74वें गोल्डन ग्लोब पुरस्कारों में अपने पुरस्कार ग्रहण भाषण के दौरान अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रिपब्लिकन पार्टी पर कटाक्ष किया। लॉरी को टीवी शो 'द नाइट मैनेजर' में अपनी सहायक भूमिका के लिए मोशन पिक्च र मेड फॉर टेलीविजन या 'लिमिटेड सीरीज' वर्ग में पुरस्कार मिला है।
अभिनेता ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, "इस अद्भुत सम्मान के लिए सबसे पहले हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन को धन्यवाद। यह इसलिए और अधिक शानदार है, क्योंकि मैं यह कह पाऊंगा कि मैंने अपने जीवन के अंतिम गोल्डन ग्लोब्स में यह पुरस्कार जीता था।"लॉरी ने अपने संबोधन में रिपब्लिकन्स पर भी निशाना साधा।उन्होंने कहा, "मुझे यह भी लगता है कि कुछ रिपब्लिकन्स के लिए 'संघ' शब्द काफी अस्थिर है।"इसके बाद उन्होंने ट्रंप पर चुटकी लेते हुए कहा, "मैं हर जगह मौजूद मनोरोगी अरबपतियों की ओर से यह पुरस्कार स्वीकार करता हूं।"--आईएएनएस
|
Comments: