जम्मू, 9 जनवरी (आईएएनएस)| जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास सोमवार को जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (जीआरईएफ) के शिविर पर आतंकवादी हमले में तीन मजदूरों की मौत के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास अखनूर सेक्टर के बटाल में रात लगभग दो बजे हमला किया।
उन्होंने बताया, "इस हमले में जीआरईएफ के लिए काम कर रहे तीन मजदूरों की मौत हो गई।"रिपोर्टों के मुताबिक, हमले के बाद आतंकवादी भागने में सफल रहे। हालांकि, अभी तक आतंकवादियों की संख्या का पता नहीं चल पाया है।पुलिस ने शिविर के आसपास तलाश शुरू कर दी है।हालांकि, अभी आतंकवादियों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।जीआरईएफ, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का प्रमुख कैडर इकाई है जो देश में सीमावर्ती सड़कों का निर्माण और रखरखाव करती है।जम्मू में 2017 का यह पहला आतंकवादी हमला है।--आईएएनएस
|
Comments: