शिमला, 9 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में कई दिनों की बर्फबारी और बारिश के बाद सोमवार सुबह राज्य में धूप खिली। यहां का न्यूनतम तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "राज्य में तीन दिनों की व्यापक बर्फबारी और बारिश के बाद धूप खिली है।"शिमला में सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में 53 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई।कुफरी, फागु और नारकंडा जैसे शिमला के नजदीकी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई।मॉल रोड, रिज, यूएस क्लब और जाखू की पहाड़ियों और मनाली, चैल, कसौली, मैकलियोडगंज और डलहौजी समेत कई इलाकों में बर्फ की चादर बिछी है।शून्य से 12 डिग्री कम तापमान के साथ लाहौल एवं स्पीति का जिला मुख्यालय केयलोंग राज्य में सबसे ठंडा रहा।किन्नौर जिले में स्थित कल्पा का न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री कम रहा, जबकि धर्मशाला का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया।एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि बर्फ के कारण किन्नौर जिला और शिमला जिले में स्थित नारकंडा, जुब्बल, कोटखई, कुमारसैन, खड़ापहाड़ समेज कई शहरों का अन्य इलाकों से संपर्क कट गया है।अधिकारी ने साथ ही कहा कि सोमवार शाम तक शिमला के ऊपरी इलाकों की ओर जाने वाली सड़कों पर आवागमन बहाल होने की संभावना है।अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण किन्नौर, चंबा, कुल्लू और सिरमौर जिलों के ऊंचे इलाकों में सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है और उसे बहाल करने के प्रयास जारी है।मौसम विभाग के अनुसार 13 जनवरी तक मौसम मुख्यतौर पर शुष्क रहेगा।--आईएएनएस
|
Comments: