सिडनी, 9 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले सोमवार को बिग बैश लीग (बीबीएल) की फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स ने आस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर स्टीवन ओ कैफी को मुक्त कर दिया है।
यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि कैफी आने वाले भारत दौरे के लिए तैयारी कर सकें।सिक्सर्स ने ओ कैफी की जगह सोमवार शाम को होने वाले मैच के लिए जॉर्डन सिल्क को अस्थाई रूप से टीम में शामिल किया है। ओ कैफी की जगह स्थायी चयन मैच के बाद किया जाएगा।टीम के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट हॉवर्ड ने कहा, "श्रीलंका दौरे के बाद हम क्रिकेट एनएसडब्ल्यू से संपर्क में थे और भारत दौरे से पहले स्टीव को समय देना चाहते थे।"उन्होंने कहा, "स्टीव हाल ही में लगी चोट के कारण शेफील्ड शील्ड में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने लाल गेंद से उन लोगों की अपेक्षा बहुत कम मैच खेले हैं जिन्हें भारत दौरे पर जाना है। इसलिए यह जरूरी है कि वह इस प्रारुप में ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करें।"उन्होंने कहा, "उनका ध्यान अब ग्रेड और भविष्य में आने वाली क्रिकेट लीगों पर होगा। वह जनवरी के आखिरी में दुबई जाने वाले पहले खिलाड़ी भी हो सकते हैं।"आस्ट्रेलिया को भारत दौरे पर चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। श्रृंखला का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा।--आईएएनएस
|
Comments: