तेहरान, 8 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ईरान ने संयुक्त राष्ट्र से रोहिंग्या मुसलमानों की दुर्दशा पर ध्यान देने की अपील की है। विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर म्यांमार में रोहिंग्या मुसलमानों के अधिकारों के उल्लंघन को रोकने का आग्रह किया है। प्रेस टीवी ने शनिवार को यह सूचना दी।
जरीफ ने शुक्रवार को लिखे अपने पत्र में रोहिंग्या मुसलमानों की दुर्दशा को अंतर्राष्ट्रीय चिंता का विषय बताया है।पत्र में उन्होंने लिखा कि रोहिंग्या समुदाय के मुसलमानों को न केवल उनके बुनियादी अधिकारों से वंचित किया गया है, बल्कि दैनिक रूप से उनकी हत्याएं की जा रही हैं व उनके साथ हिंसक और अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।"--आईएएनएस
|
Comments: