हंबनटोटा, 8 जनवरी (आईएएनएस/सिन्हुआ)। श्रीलंका ने शनिवार को देश के दक्षिण में एक नए आर्थिक क्षेत्र में 5 अरब डॉलर से अधिक का निवेश करने की चीन के प्रस्ताव का स्वागत किया। चीनी राजदूत यी शियानलियांग ने हंबनटोटा में दक्षिण आर्थिक विकास क्षेत्र के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि चीन के 50 से अधिक निवेशकों द्वारा दक्षिणी विकास परियोजना में निवेश करने में रुचि रखना श्रीलंका के लिए एक बड़ा अवसर है।
उन्होंने कहा कि चीन अगले तीन से पांच सालों के भीतर नए आर्थिक क्षेत्र में लगभग 5 अरब डॉलर का निवेश करेगा, जिससे विशेष रूप से हंबनटोटा और दक्षिण के लोगों के लिए 1,00,000 रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने दक्षिण आर्थिक क्षेत्र में चीन के निवेश की सराहना की और हंबनटोटा पोर्ट को विकसित करने के लिए चाइना मर्चेंट्स होल्डिंग्स को धन्यवाद दिया।--आईएएनएस
|
Comments: