गुंटूर, 8 जनवरी (आईएएनएस)| मेगास्टार चिरंजीवी ने फिल्म 'कथ्थी' के तेलुगू रीमेक के अधिकार प्राप्त करने में मदद के लिए तमिल अभिनेता विजय का आभार व्यक्त किया है।
चिरंजीवी फिल्म 'कैदी नं 150' से वापसी कर रहे हैं। यह 'कथ्थी' का तेलुगू रीमेक है और यह उनकी 150वीं फिल्म है।मेगास्टार ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा, "मेरे पास कई कहानियों के प्रस्ताव थे। सभी अच्छी थीं, लेकिन मैं सर्वश्रेष्ठ चाहता था। फिर मेरे पास ए.आर. मुरुगडौस की 'कथ्थी' का प्रस्ताव आया। विजय ने मुझसे कहा कि अगर मैं फिल्म का रीमेक चाहता हूं तो वह मुझे इसके रीमेक का अधिकार दिला देंगे। मैं उनकी इस मदद से काफी प्रभावित हुआ।"वी.वी विनायक द्वारा निर्देशित फिल्म में चिरंजीवी दोहरी भूमिका में नजर आएंगे।उन्होंने कहा, "जब मैंने 'कथ्थी' देखी थी, तभी मैंने इसमें काम करने का फैसला कर लिया था। मैं खुश हूं कि यह कहानी मेरी 150वीं फिल्म है। इस फिल्म को मुझे दिलाने के लिए मुझे विजय का शुक्रिया अदा करना चाहिए।"काजल अग्रवाल और तरुण अभिनीत फिल्म 11 जनवरी को रिलीज होगी।--आईएएनएस
|
Comments: