शिवपुरी, 8 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में छात्रों से भरी बस और ट्रक के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन छात्र घायल हो गए।
जिले के कोलारस थाने के प्रभारी अविनाश शर्मा ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि, आज तड़के इंदौर से खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौट रहे छात्रों की बस की पूरनखेड़ी के करीब सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। बस में लगभग 50 छात्र सवार थे।शर्मा के अनुसार, इस हादसे में तीन छात्रों को चोटें आई हैं। सभी छात्रों को अन्य साधनों से मुरैना के लिए रवाना कर दिया गया। उनका कहना है कि ईश्वर का शुक्र है कि ज्यादा लोगों को चोटें नहीं आई और कोई हताहत नहीं हुआ।--आईएएनएस
|
Comments: