मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)| दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी का कहना है कि ओम पुरी हमेशा हमारे साथ रहेंगे और उन्हें उनकी झप्पियां बेहद याद आएंगी। ओम पुरी के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कबीर ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "भारत और विदेशों में ओम पुरी के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें अमर कर दिया। वह हमेशा हमारे साथ हैं और मुझे उनकी झप्पियां हमेशा याद आएंगी।"
उन्होंने उनके साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की।कबीर ओम पुरी के साथ 'आतंक ही आतंक' (1995), 'क्रांति' (2002) और 'चक्रव्यूह' (2012) जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।--आईएएनएस
|
Comments: