मुलायम सिंह ने अपने कार्यालय पर भी नई नेम प्लेट लगाई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष लिखा हुआ था। उन्होंने अपने कमरे के बाहर ताला बंद कर दिया। मुलायम सिंह और शिवपाल यादव कुछ देर ठहरने के बाद दिल्ली चले गए। दिल्ली में उन्होंेने मीडिया से कहा, "मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं और रहूंगा। रामगोपाल को अधिवेशन बुलाने का अधिकार नहीं है।"
इससे पहले, मुलायम ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नया साल की मुबारकबाद दी और कहा, "पार्टी में जल्द ही सबकुछ ठीक कर लिया जाएगा। नारा कम लगाओ, क्षेत्र में जाकर काम करो। लोहिया के आदशरें को धूमिल नहीं होने नहीं दिया जाएगा।"पार्टी कार्यालय में आए कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कोई विवाद नहीं है, तो समझौता कैसा?इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नरेश उत्तम की प्रदेश अध्यक्ष के नाम से लगी नेम प्लेट को हटवा दिया। इसके बाद मुलायम के नाम वाली राष्ट्रीय अध्यक्ष और शिवपाल के नाम वाली नेम प्लेट दोबारा लगाई गई, जिसमें शिवपाल को सिंचाई व सहकारिता मंत्री बताया गया है।मुलायम ने दिल्ली जाने से पहले अपने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) जगजीवन से ऑफिस की चाबियां लेकर अपने पास रख लीं। फिर पार्टी ऑफिस के कमरों में ताला लगवाकर और सिक्योरिटी गार्ड को गेट से बाहर कर दिल्ली रवाना हो गए।सूत्रों के अनुसार, सोमवार को मुलायम सिंह निर्वाचन आयोग में अपना पक्ष रखेंगे और चुनाव चिह्न् 'साइकिल' पर दावा करेंगे। रामगोपाल यादव निर्वाचन आयोग को पहले ही भारी भरकम दस्तावेज सौंपकर 'साइकिल' पर दावा कर चुके हैं।--आईएएनएस
|
Comments: