उन्होंने कहा कि पार्टी अखिलेश के ऊपर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी। वहीं सपा के दूसरे धड़े के मुखिया मुलायम सिंह यादव के बारे में प्रो यादव ने कहा कि आज उनके साथ दो चार लोग ही खड़े हैं।
प्रो. यादव ने कहा कि सपा में बहुमत अगर किसी के पास है तो वह अखिलेश यादव हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश की छवि साफ सुथरी है जबकि नेता जी गलत लोगों का साथ दे रहे हैं। एक बड़े नेता होने के बावजूद आज कोई उनके साथ नहीं है। दो चार लोग ही उनकी पार्टी में रह गए हैं, जिन्हें एक बुलेरो कार में भरकर ले जाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि उन्हें साइकिल की जरूरत नहीं है। अखिलेश का साथ ही बड़ी बात है। अखिलेश ही पार्टी के मुख्य सिंबल है। जबकि नेता जी अकेले रह गए, उनके पास कुछ नहीं बचा। उन्होंने कहा कि नेता जी ने कुछ लोगों के बहकावे में आकर पार्टी को तितर बितर कर दिया। अच्छे नेता होने के बाद भी वह अकेले रह गए।-- आईएएनएस
|
Comments: