निर्वाचन प्रशासन ने जिलों में मोटरसाइकिल भेजने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है।
गौरतलब है कि भाजपा प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं के मार्फत 'कमल संदेश' नाम का प्रचार अभियान चलाने की घोषणा की थी। 1650 मोटरसाइकिलें पार्टी के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं को दिए जाने की योजना थी।इस अभियान के तहत कार्यकर्ता को सपा सरकार की विफलता की पोल खोलने और सपा-बसपा को एक चरित्र का बताने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाना था। इसके तहत हर जिले को चार-चार मोटरसाइकिल दी जाने वाली थी। लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते निर्वाचन प्रशासन ने कमल संदेश यात्रा पर रोक लगा दी है।-- आईएएनएस
|
Comments: