बैतूल, 8 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में मामूली विवाद पर एक छात्र ने सातवीं में पढ़ने वाले आदिवासी छात्र पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आदिवासी छात्र की हालत गंभीर है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी जुगल किशोर ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि 14 वर्षीय गोपाल मीडिल स्कूल मोरडोंगरी में कक्षा सातवीं का छात्र है। शनिवार को स्कूल में उसका साथ पढ़ने वाले एक छात्र के साथ मामूली विवाद हुआ था। विवाद वहीं खत्म होकर स्कूल से वे अपने-अपने घर चले गए थे।
जुगल किशोर के मुताबिक, रविवार अपराह्न् लगभग चार बजे गोपाल बाकुड़ की नदी पर नहाने गया था, जहां उसे वही लड़का मिल गया, जिसके साथ उसका एक दिन पहले विवाद हुआ था। गोपाल को वहां नहाता देख आरोपी लड़का एक बॉटल में पेट्रोल लाया और गोपाल पर डालकर उसे आग लगा दी। घटना करने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। घटना में गोपाल 90 प्रतिशत जल गया। उसे जलते देख ग्रामीणों ने सारनी पुलिस को सूचना दी।जुगलकिशोर के अनुसार, सारनी के थाना प्रभारी विक्रम रजक को जब गोपाल के जलने की सूचना मिली तो वे स्वयं 108 एंबुलेंस से उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल लेकर आए। पीड़ित की हालत गंभीर होने की वजह से घोड़ाडोंगरी अस्पताल में उसका प्राथमिक उपचार कर बैतूल के लिए रेफर कर दिया गया है।घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पीड़ित छात्र ने बताया कि बाकुड़ के रहने वाले लड़के ने उसे जलाया है, जिससे उसका एक दिन पूर्व विवाद हुआ था।--आईएएनएस
|
Comments: