वडोदरा, 8 जनवरी (आईएएनएस)| यहां चल रहे 78वें जूनियर एवं यूथ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में रविवार को पश्चिम बंगाल ने पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) को 3-2 से हराकर यूथ ब्वायज वर्ग का खिताब जीत लिया। अर्जुन घोष ने पश्चिम बंगाल के लिए आखिरी मैच जीता।
वहीं यूथ गर्ल्स टीम फाइनल में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने तमिलनाडु को 3-1 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।वहीं जूनियर गर्ल्स टीम स्पर्धा के फाइनल में तमिलनाडु की लड़कियों ने पश्चिम बंगाल को 3-1 से हराया और टीम गोल्ड मेडल जीता।जूनियर ब्वायज टीम स्पर्धा का खिताब पीएसपीबी ने जीता। पीएसपीबी ने फाइनल मैच में महाराष्ट्र टीम को 3-1 से हराते हुए खिताब हासिल किया।--आईएएनएस
|
Comments: