मिलान, 8 जनवरी (आईएएनएस)| इटली सेरी-ए लीग टूर्नामेंट में इंटर मिलान क्लब ने उडीनेसे को रविवार को 2-1 से हरा दिया। इतालवी सेरी-ए लीग टूर्नामेंट के 19वें दौर के मुकाबले में उडीनेसे के लिए चेक गणराज्य के याकूब यांकतो ने 17वें मिनट में गोल दागा और अपनी टीम को बढ़त दिला दी।
लेकिन जल्द ही इवान पेरिसिक के गोल की बदौलत इंटर मिलान ने मध्यांतर तक स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।मैच समाप्ति की आखिरी सीटी बजने से ठीक पहले पेरिसिक ने हेडर के जरिए इंटर मिलान के लिए विजयी गोल दागा।इस जीत के साथ इंटर मिलान 33 अंक लेकर लीग तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया। वहीं उडीनेसे 25 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है।--आईएएनएस
|
Comments: