मॉस्को, 8 जनवरी (आईएएनएस)| अंतर्राष्ट्रीय बॉबस्ले स्केलेटन फेडरेशन (आईबीएसएफ) ने रविवार को रूस के चार स्केलेटन एथलीटों पर लगा अस्थायी प्रतिबंध हटा लिया। समाचार एजेंसी तास के अनुसार, इलेना निकितिना, मारिया ओरलोवा, ओल्गा पॉतिलित्सिना और एलेक्सांद्र त्रेतियाकोव पर शीतकालीन ओलम्पिक-2014 के दौरान डोपिंग के संदेह में 19 जनवरी तक के लिए अस्थायी तौर पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
आईबीएसएफ ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, "आईबीएसएफ की डोपिंग हियरिंग पैनल ने इलेना, मारिया, ओल्गा और एलेक्सांद्र पर लगा अस्थायी प्रतिबंध तत्काल समाप्त करने का फैसला किया।"आईबीएसएफ डोपिंग हियरिंग पैनल ने अपने फैसले में कहा है कि यूरोपियन कन्वेंशन ऑन ह्यूमन राइट्स का पालन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को निष्पक्ष सुनवाई का और दोषी साबित न होने तक निर्दोष कहलाए जाने का पूरा अधिकार है।--आईएएनएस
|
Comments: