नई दिल्ली, 8 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली पुरुष वर्ग की टीम ने रविवार को 39वीं राष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपियनिशप में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। दिल्ली ने रविवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ हुए पहले मैच में 15-9, 15-7 से जीत हासिल की।
इस मैच में दिल्ली के लिए नितिन और मोहित ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले दिल्ली ने उद्घाटन मैच में ओडिशा को 15-8, 15-12 से शिकस्त दी थी। पुरुष वर्ग के अन्य मुकाबलों में कर्नाटक ने बिहार को 15-10, 15-13 से हराया, जबकि झारखंड ने हिमाचल प्रदेश को 15-4, 15-4 से शिकस्त दी।हरियाणा ने जम्मू एवं कश्मीर को 15-1, 15-1 से मात दी। मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र को 15-7, 15-2 से हराया। वहीं, महिला वर्ग में बिहार ने गोवा को 15-6, 15-6 से मात दी। कर्नाटक ने ओडिशा को 5-15, 15-12, 15-6 से हराया।दिल्ली ने महाराष्ट्र को 15-5, 15-6 से हारया। मध्यप्रदेश ने राजस्थान को 15-8, 15-11 से हराया। जबकि हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 15-3, 15-4 से परास्त किया।--आईएएनएस
|
Comments: