आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि भाजपा के खिलाफ पार्टी का अभियान पहले से ही चल रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब और गोवा में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप के सभी स्टार प्रचारक और नेता उप्र पर ध्यान केंद्रित करेंगे और भाजपा के असली चेहरे से जनता को अवगत कराएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नोटबंदी को मुख्य मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ रही है, जो देश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है।पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि 'आप' के सभी शीर्ष नेता उप्र चुनाव प्रचार के लिए आएंगे। वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम जल्द तय किया जाएगा। बता दें कि 'आप' पंजाब और गोवा में चुनाव मैदान में है, लेकिन पंजाब और गोवा में 4 फरवरी को वोटिंग हो जाएगी, जिसके बाद आप के वरिष्ठ नेता उ.प्र. का रुख करेंगे और भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे।-- आईएएनएस
|
Comments: