पुलिस ने कार में सवार गोमतीनगर के रहने वाले आयुष रावत और निखिल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, दोनों नशे में थे।
बताया जा रहा है कि आयुष रावत समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अशोक रावत का बेटा है।जानकारी के मुताबिक, डालीबाग इलाके में बनाए गए रैनबसेरे में रोज 50 से ज्यादा लोग सोते हैं। शनिवार को भी यहां 55-60 लोग सो रहे थे। रात करीब 1:25 बजे गन्ना संस्थान की तरफ से आ रही कार बेकाबू होकर रैन बसेरे में घुस गई। कार रैन बसेरे के दूसरे छोर तक लोगों को रौंदती चली गई और एक पाइप से टकराकर पलट गई।बताया जा रहा है कि कार के नीचे आने से दो लोगों के सिर बुरी तरह कुचल गए। इनकी पहचान पृथ्वीराज और गोकरन के रूप में हुई। दोनों बहराइच के मटिहा गांव के रहने वाले थे। उधर ट्रॉमा सेंटर में देवराज तो सिविल अस्पताल में अब्दुल कलाम और ननकऊ की मौत हो गई। बुधई, पैरू, मुन्नीलाल की हालत गंभीर बताई जा रही है।खास बात यह है कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने 108 नंबर पर सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। हजरतगंज कोतवाली प्रभारी डीके उपाध्याय के अनुसार, सूचना देने के 35 मिनट बाद एंबुलेंस जब मौके पर पहुंची तब तक पुलिस अपनी गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचा चुकी थी।-- आईएएनएस
|
Comments: