अहमदाबाद, 8 जनवरी (आईएएनएस)| नवाचार, रचनात्मकता और आरंभिक उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला 'मेकर फेस्ट' शीघ्र ही देश की सीमाओं से बाहर आयोजित होने के लिए पूरी तरह तैयार है। अमेरिका में रहने वाली नेपाली मूल की दो उद्यमी महिलाएं मेकर फेस्ट का आयोजन काठमांडू में करने वाली हैं। कोलंबिया विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा यांगछेन धोलकर गुरुं ग और सिबानी कारकी ने मेकर फेस्ट को अगले साल काठमांडू में आयोजित करने की योजना बनाई है। उन्होंने बताया, "हालांकि अभी आयोजन की तिथियां तय नहीं हुई हैं लेकिन इस बात की ज्यादा संभावना है कि इसका आयोजन मई, 2018 में होगा।"
इस आयोजन में उन्हें भारत के आयोजकों से तकनीकी सहायता एवं परामर्श मिलेगा।मेकर फेस्ट, कैलिफोर्निया में 2006 में शुरू होने वाले लोकप्रिय उत्सव 'मेकर फेयर' का स्वदेशी तौर पर विकसित संस्करण है। इस समय इसे अमेरिका, यूरोप, जापान, ब्राजील और अफ्रीका के कई शहरों में आयोजित किया जाता है। भारत में उद्यमी आशा जडेजा मोटवानी ने इसके आयोजन की शुरूआत 2013 में की।पिछले साल मास्टर की उपाधियां हासिल करने वाली धोलकर और कारकी ने मेकर फेस्ट के आठवें संस्करण में हिस्सा लिया जो 6 से 8 जनवरी तक अहमदाबाद में आयोजित हुआ। मेकर फेस्ट अहमदाबाद में हर साल आयोजित होता है।अमेरिका में रहने वाली धोलकर और कारकी के परिवार का संबंध नेपाल से है और उनकी खास दिलचस्पी सामाजिक उद्यमशीलता का सृजन करने में है। वे कहती हैं, "हम नेपाल और आसपास के क्षेत्रों में युवकों एवं निर्माताओं के लिए उद्यमशीलता का वातावरण तैयार करने की कोशिश कर रही हैं। हम छात्रों तथा स्थानीय समुदाय के लिए भी एक खास क्षेत्र सृजित करना चाहती हैं जहां इनोवेशन लैब की तरह एक इनक्युबेटर हब हो और जो उद्यमशीलता की प्रक्रियाओं के मामले में आत्मनिर्भर हो।"आशा ने इस आयोजन को एक उंचाई प्रदान करने के लिए पब्लिक लिमिटेड कंपनी के निर्माण की भी घोषणा की है ताकि भारतीय स्टार्ट-अप्स को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि अब मेकर फेस्ट को गुजरात से आगे ले जाते हुए इसे भारत के अन्य शहरों में विस्तार दिया जाएगा।उन्होंने कहा, "इस साल फरवरी में इसे अहमदाबाद तथा दिल्ली एवं राजकोट सहित अनेक शहरों में आयोजित किया जाएगा। इन शहरों में इसके आयोजन के लिए कई संगठनों ने दिलचस्पी दिखाई है और हमें उनके साथ साझेदारी करने में खुशी होगी।"--आईएएनएस
|
Comments: