वाहन में मौजूद सर्राफ द्वारा चांदी के सही कागजात नहीं दिखा पाने पर वाणिज्यकर टीम ने चांदी जब्त कर ली है।
जानकारी के मुताबिक संभल में चुनावी चेकिंग के दौरान रविवार को एसडीएम संभल, वाणिज्य कर अफसर ने एक अल्टो कार को चेकिंग के लिए रोका। तलाशी में उसमें करीब 36 किलो चांदी के आभूषण मिले। जब पुलिस ने इसके बारे में पूछा तो मथुरा निवासी सर्राफ राजेश कुमार ने बताया कि वह मथुरा से मुरादाबाद सर्राफ की दुकानों पर जा रहा है।वह इन आभूषणों को दिखाकर बेचेगा और जो दुकानदार पसंद करेगा उसका पक्का बिल वहीं काटकर दे देगा। सर्राफ की बात पर इत्तेफाक न रखने पर एसडीएम ने कार और आभूषण को जब्त कराकर मामला वाणिज्य कर अधिकारियों को सौंप दिया।-- आईएएनएस
|
Comments: