मुख्यमंत्री ने 'रमन के गोठ' की 17वीं कड़ी को मुख्यरूप से नोटबंदी और कैशलेस अर्थव्यवस्था पर केंद्रित किया। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जिलों के कई स्थानों पर दुकानों, हाट-बाजारों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और अन्य संस्थानों में किए जा रहे कैशलेस लेनदेन की प्रशंसा की।
उन्होंने राज्य में नगदी रहित (कैशलेस) लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए चल रहे प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया और कहा कि कैशलेस भारत के निर्माण में छत्तीसगढ़ अग्रणी भूमिका निभाएगा।मुख्यमंत्री ने नागरिकों को बताया कि प्रदेश में अब तक 15 लाख लोग प्रशिक्षित होकर राज्य की 'डिजिटल आर्मी' में शामिल हो चुके हैं। राज्य में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए 'मोर खीसा' (मेरी जेब) मोबाइल एप शुरू किया गया है।उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एप में एक क्लिक पर नगदी रहित लेन-देन के पांच विकल्पों को देखकर किसी भी विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है। राज्य में ग्यारह लाख किसानों को रुपे कार्ड बांटे जा रहे हैं, जो किसानों को कैशलेस लेनदेन में मदद करेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की बारह हजार राशन दुकानों और नौ हजार सामान्य सुविधा केंद्रों (सीएससी) को जल्द से जल्द कैशलेस करने का लक्ष्य है।--आईएएनएस
|
Comments: