जबलपुर, 8 जनवरी (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व के मौके पर वर्ष 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों का जिक्र किया और कहा, "1984 की दुखद घटनाएं अब भी मन को कचोटती हैं।" जबलपुर में आयोजित गोविंद सिंह के 350वें प्रकाश पर्व समारोह में रविवार को हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, "हमें 1984 की दुखद घटनाएं याद हैं, जो मन को कचोटती हैं। मध्यप्रदेश में उन घटनाओं के पीड़ित और परिवार हमारी श्रद्धा और सहानुभूति का पात्र रहेगा, उसे हर संभव सहायता देना हमारा कर्तव्य है।"
उन्होंने आगे कहा, "गुरु गोविंद सिंह ने तत्कालीन मुगलों के अत्याचारों का बहादुरी के साथ विरोध किया और न्याय, नैतिकता के लिए जीवनर्पयत संघर्ष करते हुए प्राणों का बलिदान किया। उनकी राष्ट्र के प्रति निष्ठा भावना, देशप्रेम, मानवसेवा और देश की एकता, अखंडता अभिनंदनीय है।"उन्होंने कहा कि सिखों की आस्था के जो केंद्र-स्थल हैं, उन्हें राज्य की मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और जो जिज्ञासु इन तीर्थस्थलों में पहुंचना चाहेंगे, उसके लिए व्यवस्था की जाएगी।--आईएएनएस
|
Comments: