जेरूसलम, 8 जनवरी (आईएएनएस)| एक ट्रक चालक ने यहां एक व्यस्त बाजार में राहगीरों के बीच अपने ट्रक को घुसा दिया। रविवार को हुई इस घटना में चार लोग मारे गए और 13 जख्मी हो गए। इजरायल पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। समाचार पत्र हारेट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रक अपना रास्ता छोड़कर अरमोन हनात्जिव रास्ते पर आ गया और एक बस से उतर गए लोगों को कुचल दिया।
पुलिस प्रमुख रोनी अल्शीच ने कहा है कि यह एक आतंकी हमला है। हमलावर पूर्वी जेरूसलम से आया था। उन्होंने कहा कि हमलावर ट्रक चालक को मार गिराया गया है। उन्होंने कहा कि इस हमले की कोई पूर्व सूचना नहीं थी।मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। सभी की उम्र 30 से कम थी। पुलिस ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।--आईएएनएस
|
Comments: