मैनचेस्टर, 8 जनवरी (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान वेन रूनी ने क्लब के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले बॉबी चार्लटन की बराबरी कर ली। रूनी ने ओल्ड ट्राफोर्ड में शनिवार को हुए एफए कप के मुकाबले में रीडिंग क्लब के खिलाफ मैच के सातवें मिनट में गोल करते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।
मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए रूनी का यह 249वां गोल था, जो उन्होंने जुआन माटा के क्रॉस पर हेडर के जरिए किया। इस गोल के साथ रूनी, बॉबी चार्लटन के साथ युनाइटेड के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं।गौरतलब है कि चार्लटन ने जहां इतने गोल करने में 758 मैच खेले थे, वहीं रूनी ने 543वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। सबसे बड़ी बात यह है कि रूनी पिछले एक वर्ष से बुरे दौर से गुजर रहे हैं और खराब फॉर्म चलते उन्हें राष्ट्रीय टीम और क्लब की टीम में मैदान से बाहर भी जाना पड़ा।रूनी 2004 में एवर्टन छोड़कर युनाइटेड से जुड़े और क्लब के लिए अपने पहले ही मैच में उन्होंने हैट्रिक लगाई। चैम्पियंस लीग के उस मैच में युनाइटेड ने फीनरबाख को 6-2 से हराया था।युनाइटेड में रहते रूनी ने क्लब को पांच प्रीमियर लीग खिताब जिताए, जिसमें चैम्पियंस लीग, एफए कप, दो लीग कप और क्लब विश्व कप के खिताब शामिल हैं।--आईएएनएस
|
Comments: